Kawasaki की ओर से आ रही है धांसू Kawasaki Ninja ZX 6R बाइक, मिलेंगे ये गजब फीचर्स

By
On:
Follow Us

दोस्तों सुपर बाइक बनाने वाली जापान की कंपनी कावासाकी ने 600 सीसी सेगमेंट की नई बाइक Kawasaki Ninja Zx6r 202 वर्जन को ग्लोबल जी लॉन्च कर दिया है इस वर्जन में क्या-क्या खूबियां दी गई है, इसमें कितना धमाकेदार इंजन दिया गया है और इसे भारत के मार्केट में कब तक लाया जा सकता है इन सभी की जानकारी जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना पड़ेगा कावासाकी को ग्लोबल बाजार में अपनी 600 सीसी सेगमेंट की बाइक शिक्षा के 2025 वजन को पेश कर दिया गया है कंपनी ने इस बाइक के 2025 वर्जन में केवल कॉस्मेटिक बदलाव किया है बाइक को पर्ल रोबोटिक वाइट के साथ मेटालिक ग्रेफाइट ग्रे और मेटालिक मैट डार्क ग्रे के साथ एबोनी रंग में पेश किया गया है। इसके अलावा इसमें किसी अन्य तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

Kawasaki Ninja Zx6r 2025 की फीचर्स

इस बाइक में असिस्ट और स्लिपर क्लच, राइडिंग के लिए चार मोड्स, दो पावर मोड, ट्रैक्शन लेवल के तीन स्तर, अपशिफ्ट के लिए क्विक शिफ्टर, एबीएस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल डिस्क ब्रेक, और मोनोशॉक सस्पेंशन जैसे कई फीचर्स शामिल किए गए हैं।

Kawasaki Ninja Zx6r 2025 की इंजन

कंपनी की ओर से इस बाइक में 636 सीसी का इनलाइन फोर सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 122.03Bph की पावर और 69Nm मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। बाइक को छह स्‍पीड गियरबॉक्‍स के साथ ऑफर किया जाता है। इसके अलावा इसमें 17 इंच के पहिए और 17 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है।

New 2024 Kawasaki Ninja ZX-6R
New 2024 Kawasaki Ninja ZX-6R

Kawasaki Ninja Zx6r 2025 की कीमत

फिलहाल कंपनी ने इस बाइक को ग्लोबल स्तर पर पेश किया है उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ महीनो तक इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जा सकता है अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस बाइक की कीमत 9 लाख 51000 से शुरू होती है और इसके एबीएस वजन की कीमत 10 लाख 35 हजार रुपए तक जा सकती है फिलहाल मार्केट में इसे 2024 वजन को ऑफर किया जाता है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 11 लाख ₹20000 रखा गया है।

Radhika

मेरा नाम Radhika Patel है, और मैं शिक्षा के क्षेत्र में अनुभवी लेखिका हूं। मैं पिछले 2 साल से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही हूं। इस समय में tech24guide.in जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म पर अपना योगदान दे रही हूं।

For Feedback - feedback@tech24guide.in

Leave a Comment