GNM Nursing Course हेल्थकेयर उद्योग उन लोगों के लिए करियर के अवसरों की एक श्रृंखला से भरा हुआ है जो समाज के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने की दिशा में काम करना चाहते हैं। चिकित्सा विज्ञान में पेश किए जाने वाले विशेष डिप्लोमा और डिग्री पाठ्यक्रमों की अधिकता है, जिनमें से आप चुन सकते हैं।
ऐसा ही एक विशेष कोर्स GNM है। GNM Course Details in Hindi जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) कोर्सेज एक नौकरी-उन्मुख डिप्लोमा कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य व्यक्तियों को दाई का काम सेवाओं पर ध्यान देने के साथ-साथ नर्सिंग में उन्नत कौशल में प्रशिक्षित करना है। इस कोर्स की अवधि साढ़े तीन वर्ष है और यह छात्रों को मातृत्व देखभाल के ज्ञान के साथ सक्षम बनाता है। आइए विस्तार से जानते हैं GNM Course Details in Hindi, GNM नर्सिंग कोर्स के बारे में।
GNM Nursing Course क्या है
GNM कोर्स के अंदर आपको दोनों थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल नॉलेज दी जाएगी।GNM कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को Anatomy, Physiology, Microbiology, Community Health Nursing, Medical surgical Nursing, Obstetrics, gynecology, pediatric nursing और psychiatric nursing जैसे विषय पढ़ाए जाएंगे।
GNM कोर्स के अंदर आपको थ्योरी एडिक्ट का नॉलेज क्लासरूम के अंदर दिया जाएगा और प्रैक्टिकल नॉलेज आपको क्लीनिकल ट्रेनिंग के द्वारा दिया जाएगा। midwifery कंपोनेंट के अंदर विद्यार्थियों को childbirth और postnatal care जैसे विषयों के बारे में पढ़ाया जाएगा।
GNM कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद विद्यार्थी staff nurse, community health nurse और midwives जैसी नौकरियां कर पाएंगे।GNM कोर्स फाऊंडेशनल कोर्स की तरह है जो कि विद्यार्थियों को नर्सिंग की फील्ड के बारे में ज्ञान देता है और विद्यार्थियों को एडवांस नर्सिंग कोर्स के लिए मदद करता है।
GNM Nursing Full form
GNM कोर्स जिसका फुल फॉर्म GENERAL NURSING AND MIDWIFERY है, यह एक स्पेशलाइज्ड प्रोग्राम है जिसे डिजाइन किया गया है विद्यार्थियों को Nursing और Midwifery फील्ड के अंदर तैयार करने के लिए।GNM 3.5 साल का कोर्स है, जिसे करने के लिए आपको 12वीं कक्षा को पास करना होगा।
GNM Nursing Course Eligility
जीएनएम नर्सिंग कोर्स को करने के लिए विद्यार्थी को साइंस सब्जेक्ट से पास होना चाहिए, तभी आप जीएनएम नर्सिंग कोर्स कर सकते हैं जिसके अंदर कम से कम 250% अंक प्राप्त होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि 12वीं के अंदर विद्यार्थी के विषय साइंस, केमिस्ट्री और बायोलॉजी होनी बहुत ही जरूरी है।
ANM बात विद्यार्थी जीएनएम नर्सिंग कोर्स को कर सकते हैं जीएनएम कोर्स करने के लिए विद्यार्थी की उम्र कम से काम तो 17 वर्ष होनी चाहिए अगर जीएनएम कोर्स यूनिवर्सिटी और कॉलेज से करना चाहते हैं तो विद्यार्थी को अटेंडेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।
GNM Nursing कोर्स कितना साल का होता है
GNM नर्सिंग कोर्स कम से काम तो 3 साल 6 महीना का होता है। जिसके अंदर 3 साल की अकादमिक स्ट्रोक और 6 महीना की मेडिकल इंटर्नशिप शामिल होता है। 3 साल की अकादमिक स्ट्रोक के अंदर क्लासरूम लोगों थ्योरी और प्रैक्टिकल डेमो स्टेशन शामिल होते हैं इंटर्नशिप के दौरान विद्यार्थी अपने नॉलेज और स्किल को रियल वर्ल्ड के अंदर अप्लाई करते हैं जिसके अनुभव प्राप्त होता है।
GNM Nursing Course Syllabus In Hindi
GNM कोर्स के अंदर कुल 6 सेमेस्टर होते हैं और नीचे सेमेस्टर के हिसाब से इस कोर्स का सिलेबस दिया गया है।
SEMESTER 1
- ANATOMY AND PHYSIOLOGY I
- MICROBIOLOGY
- ENGLISH
- COMPUTER EDUCATION
- ENVIRONMENTAL HYGIENE
- NUTRITION
- COMMUNITY HEALTH NURSING I
SEMESTER 2
- ANATOMY AND PHYSIOLOGY II
- PHARMACOLOGY AND THERAPEUTICS I
- NURSING FOUNDATION I
- MENTAL HEALTH NURSING I
- MIDWIFERY AND GYNECOLOGICAL NURSING I
- COMMUNITY HEALTH NURSING II
SEMESTER 3
- PHARMACOLOGY AND THERAPEUTICS II
- NURSING FOUNDATION II
- MENTAL HEALTH NURSING II
- MIDWIFERY AND GYNECOLOGICAL NURSING II
- PEDIATRIC NURSING I
- COMMUNITY HEALTH NURSING III
SEMESTER 4
- APPLIED NURSING RESEARCH AND BIOS STATISTICS
- NURSING FOUNDATION III
- MEDICAL SURGICAL NURSING I
- PATRIOTIC NURSING II
- COMMUNITY HEALTH NURSING IV
SEMESTER 5
- MEDICAL SURGICAL NURSING II
- ORTHOPAEDIC NURSING
- COMMUNICABLE DISEASE AND NURSING CARE
- ELECTIVE I
SEMESTER 6
- MEDICAL SURGICAL NURSING III
- ELECTIVE II
- COMMUNITY HEALTH NURSING V
- INTERNSHIP
ELECTIVE जिसका मतलब है कि विद्यार्थी अपने हिसाब से कोई विषय ले सकता है अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए।
GNM Nursing Course Admission Process In Hindi
आप भी अगर GNM कोर्स करना चाहते हैं तो नीचे दी गई एडमिशन प्रक्रिया को फॉलो करके आप इस कोर्स के अंदर एडमिशन लेकर यह कोर्स कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको चेक करना है कि क्या आप इस कोर्स को करने के लिए योग्य है या नहीं है। यह चेक करने के लिए आप अपनी एजुकेशनल क्वालीफिकेशन, एज लिमिट देख सकते हैं।
- कुछ राज्यों के अंदर GNM कोर्स करने के लिए एंट्रेंस परीक्षा देनी पड़ती है। अगर आपके भी राज्य के अंदर एंट्रेंस परीक्षा ली जाती है तो आपको इस परीक्षा को रजिस्टर करना है और इस परीक्षा को देना है।
- उसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना है जिसके अंदर आपको अपने जरूरी डॉक्यूमेंट को जमा करवाना है और एप्लीकेशन फीस को भरना है।
- आपके राज्य के अंदर अगर काउंसलिंग होती है तो आपको काउंसलिंग के अंदर अपनी रैंक के हिसाब से आपको कॉलेज को सेलेक्ट करना है। काउंसलिंग के बाद मेरिट लिस्ट को रिलीज किया जाएगा।
- आपको अपने एडमिशन को कंफर्म करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट को सबमिट करना है और फीस को जमा करवाना है।
यह प्रक्रिया फॉलो करने के बाद GNM कोर्स के अंदर एडमिशन ले पाएंगे।
GNM Nursing College
GNM कोर्स करने की सबसे अच्छी कॉलेज कौन-कौन सी है उसकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।
- CHRISTIAN MEDICAL COLLEGE, VELLORE
- TATA MAIN HOSPITAL SCHOOL OF LEARNING, MUMBAI
- ST JOHN MEDICAL COLLEGE, BANGALORE
- ALL INDIA INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE, NEW DELHI
- ARMED FORCES MEDICAL COLLEGE, PUNE
- MANIPAL COLLEGE OF NURSING, MANIPAL
- RGUHS COLLEGE OF NURSING, BANGALORE
- AMRITA INSTITUTE OF HEALTH SCIENCE, KOCHI
- KASTURBA GANDHI MEDICAL COLLEGE, MANIPAL
- NIMHANS COLLEGE OF NURSING, BANGALORE
इनके अलावा भी भारत के अंदर बहुत सारे ऐसे कॉलेज उपलब्ध है जिसके अंदर जीएनएम कोर्स को कर सकते हैं।
GNM Nursing Course Fees
जीएनएम नर्सिंग कोर्स करने के लिए फीस निबंध करती है कॉलेज किस प्रकार की है कॉलेज किस जगह पर है और प्रोग्राम कितने साल का है यह सब पर आपकी कॉलेज थी डिपेंडेंट करता है, जीएनएम कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो सेमेस्टर की फीस 5000 से लेकर के ₹20000 के बीच हो सकती है पूरे कोर्स को कंप्लीट करने में 20000 से लेकर के 80000 के बीच लग सकता है।
अगर आप जीएनएम कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो सेमेस्टर की फीस 20000 से लेकर के 1 लाख के बीच हो सकता है और पूरे कोर्स को कंप्लीट करने में एक लाख से लेकर के 5 लाख के बीच लग सकता है।
GNM Nursing Course Jobs In Hindi
GNM कोर्स करने के बाद आप कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं उसकी एक लिस्ट दी गई है।
- Staff Nurse
- Community Health Nurse
- Midwife
- ICU Nurse
- Emergency Room Nurse
- Operation Theatre Nurse
- Pediatric Nurse
- Psychiatric Nurse
- Public Health Nurse
- Clinical Instructor
- Nursing Superintendent
- Nursing Supervisor
- Home Healthcare Nurse
अगर आपका जीएनएम नर्सिंग कोर्स कंप्लीट हो गया है और उसके बाद इन सभी डिपार्टमेंट के बाद भी बहुत सारे ऐसे जॉब करियर है जिसमें आप कर सकते हैं।
GNM Nursing salary
GNM कोर्स करने के बाद नौकरी की सैलरी निर्भर करती है कि अनुभव कितना है, नौकरी किस जगह पर है और किस प्रकार की है। GNM कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी हॉस्पिटल, क्लिनिक, नर्सिंग होम्स, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, स्कूल और पब्लिक हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अंदर नौकरी कर सकते हैं।
GNM कोर्स करने के बाद शुरुआती सैलरी ₹12000 से ₹15000 के बीच होती है महीने की। एक्सपीरियंस्ड थे प्रोफेशनल्स की एवरेज सैलेरी ₹30000 से ₹50000 के बीच हो सकती है महीने की स्टाफ नर्स की एवरेज सैलेरी ₹15000 से ₹25000 के बीच होती है। कम्युनिटी हेल्थ नर्स की एवरेज सैलेरी ₹20000 से ₹30000 के बीच होती है। स्कूल नर्स की एवरेज सैलेरी ₹18000 रुपए से ₹28000 रुपए के बीच होती है।
GNM Course Ke Baad Kya Kare
GNM कोर्स करने के बाद विद्यार्थी स्टाफ नर्स, कम्युनिटी हेल्थ नर्स, स्कूल नर्स, होम केयर नर्स और आईसीयू नर्स जैसी नौकरियां कर सकते हैं, GNM कोर्स करने के बाद आगे BSC NURSING, SPECIALISED NURSING COURSE और अन्य सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।
इनके अलावा जीएनएम कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी अपना कैरियर एंटरप्रेन्योरशिप में बना सकते हैं। आर्मी को ज्वाइन कर सकते हैं और इंटरनेशनल हेल्थ केयर में भी काम कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताए गए GNM Course के सारी डिटेल्स की जानकारी आप सभी को बेहद ही पसंद आई होगी अगर आपको पसंद आया है तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो इस आर्टिकल के लायक हो और हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जॉइन अवश्य करें।
WhatsApp Group || Telegram Group