Pushpa 2 को 1 दिन में मिली सबसे बड़ी कलेक्शन, अल्लू अर्जुन ने तोड़ा शाहरुख खान का रिकॉर्ड

By
Last updated:
Follow Us

Pushpa 2 तेलुगू स्टेटस से आने वाले अल्लू अर्जुन उत्तर भारत की हिंदी भाषी जनता में भी हमेशा से पॉपुलर रहे थे हिंदी डबल डबल फिल्म में ऑल इंडिया में नाम कमाने वाला अल्लू अर्जुन ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा 2023 में आई पुष्पा को राज्य से दिखाया था अब इसके सीरीज पुष्पा द रूल से अर्जुन हिंदी ऑडियंस में अपनी पावर साबित कर दिए हैं उनकी फिल्म पीसी पार्ट 2 को हिंदी में उन सभी सुपरस्टार्स से बड़ी ओपनिंग मिली है जो हिंदी फिल्म स्टेडियम यानी बॉलीवुड के सबसे बड़े स्तर माने जाते थे।

Pushpa 2 जबरदस्त धमाका

अल्लू अर्जुन के फिल्म को हिंदी में जैसी एडवांस बुकिंग मिली थी उसी से देखने लगा था कि यह फिल्म भी टॉप ओपनिंग रिकॉर्ड को तोड़ने का चैलेंज बनाएगी मगर इस मानस एंटरटेनमेंट को हिंदी ऑडियंस से जो प्यार मिला है वह पुष्पा 2 को ऐतिहासिक फिल्म माना जाएगा।

गुरुवार के दिन थिएटर में फिल्म को रिलीज कर दी गई थी जिसमें बिहार गुजरात पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश जैसे पक्के फिल्म हिंदी मार्केट में फिल्म को जोर-शोर में ऐसी भीड़ लगी जो बहुत सारे बॉलीवुड स्टार भी नहीं जुटा पाए थे एक्टर्स रिपोर्ट्स की शुरुआती अनुमान कहते हैं कि पुष्पा 2 को हिंदी वर्जन में पहले दिन 66 करोड़ से लेकर के आसार करोड़ तक की रेंज में कलेक्शन किया गया है फाइनल अंक के सामने आने पर फिल्म का हिंदी कलेक्शन 70 करोड़ के मार्ग को छू सकता है।

Pushpa 2
Pushpa 2

Pushpa 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड बन चुका है

हिंदी में अभी तक सबसे बड़े ओपनिंग कलेक्शन का रिकॉर्ड शाहरुख खान की पिछले साल ए मूवी जो जवान के नाम से जाना जाता था किंग खान की इस पैन इंडिया फिल्म में हिंदी में 65.5 रुपया का कलेक्शन किया गया था मगर पुष्पा 2 की कमाई के अनुसार ही यह इशारा कर रहे हैं। कि अल्लू अर्जुन ने शाहरुख खान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है अब सबसे ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली टॉप हिंदी फिल्म कुछ इस तरह से हैं।

सीरियल नंबरफिल्म का नामपहले दिन किए गए कलेक्शन
नंबर 1पुष्पा 267 करोड़ ( अनुमान )
नंबर 2जवान65.5 करोड़
नंबर 3स्त्री 255.48 करोड़
नंबर 4 पठान55 करोड़
नंबर 5एनिमल54.75 करोड़

दोस्तों 2017 में प्रभास बाहुबली 2 से 41 करोड़ की ओपनिंग के साथ हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग लगाने वाले उपस्थित स्टार बने थे लेकिन 2022 में जब केजीएफ 2 को हिंदी में रिलीज किया गया तो हुआ 54 करोड़ की ओपनिंग देखने को मिला था तो यह रिकॉर्ड स्टार यश के नाम हो गया अब पुष्पा 2 से अल्लू अर्जुन हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग लाने वाले साउथ का स्टार बन गए हैं अब यह देखना है की दिलचस्प होगी की हिंदी में टॉप ओपनिंग का पुष्प 2 का रिकॉर्ड कौन सी हिंदी फिल्म तोड़ पाएगी।

Vikash Patel

My name is Vikash Patel, i work as a content writer for Tech24guide.in and I love to write articles related to Autocar, Technology and Government Scheme

For Feedback - feedback@tech24guide.in

Leave a Comment